रिपोटर : त्रिभुवन जोशी (पिथौरागढ़ मैन बाजार)
#मुनस्यारी हिमनगरी मैं कल शाम हुई 4 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिस कारण आज सायं गिरगाँव बनिक नाले में देहरादून से आ रही गाडी नंबर Uk 07 Az 0583 तेज बहाव में बह गयी गाडी मैं 2 लोग सवार थे ड्राइवर दीपक रमोला और भास्कर वालियान जिन्है सुरक्षित बमुश्किल रेस्क्यू कर बचा लिया गया रेस्क्यू करने वाले मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य जगत सिंह टोलिया गिरगाँव और नंदन सिंह दुबरिया, लक्ष्मण सिंह दुबरिया,मोहन सिंह,बलवंत सिंह आदि थे।
कृपया सावधान रहे सुरक्षित रहें।
कृपया सावधान रहे सुरक्षित रहें।
0 Comments:
Post a Comment