रिपोर्टर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
दिनांक 10 जून को बाहरी राज्यो से लौटे प्रवासियों के लिए पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्लॉक के सभी विभागों द्वारा अस्कोट के देवल पंचायत घर में एक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रवासियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विकास खंड के ग्रामीण विकास, विभाग,पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग,कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ अर्पण संस्था के कर्मचारी भी मौजूद रहे, और सभी विभागों के अधिकारियों ने प्रवासियों को स्वरोजगार हेतु तरह तरह की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया, जिसमे मुख्यत: पशुपालन, कुक्कुट, मत्स्य पालन, सब्जी उत्पादन , डेयरी उद्योग ,समेत दर्जनों योजनाएं सम्मिलित थी, एवं मौजूद अधिकारियों ने लोगो की समस्याओं को सुनते हुए लोगो को राशन कार्ड , जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, विधवा पेंशन, आवासहीन और भूमि सुधार, और रोजगार शुरू करने के लिए ऋण के बारे में भी जानकारी भी दी।
*इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी (विजेंद्र मेहता), उप कार्यक्रम अधिकारी(कस्टबानंद पांडे),मनोज लोहिया(ग्राम पंचायत विकास अधिकारी),बबलू कुमार(ग्राम पंचायत विकास अधिकारी),मोहम्मद रजा (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी),संदीप कुमार (कनिष्ठ अभियंता मनरेगा),भुवन पांडे(ग्राम रोजगार सेवक),महेश बसेड़ा(ग्राम रोजगार सेवक) एवं अर्पण संस्था के श्रीमती गंगा बसेड़ा,कविता बसेड़ा, ज्योति बसेड़ा आदि मौजूद रहे।*
Av news pithoragarh
इस मौके पर विकास खंड के ग्रामीण विकास, विभाग,पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग,कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ अर्पण संस्था के कर्मचारी भी मौजूद रहे, और सभी विभागों के अधिकारियों ने प्रवासियों को स्वरोजगार हेतु तरह तरह की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया, जिसमे मुख्यत: पशुपालन, कुक्कुट, मत्स्य पालन, सब्जी उत्पादन , डेयरी उद्योग ,समेत दर्जनों योजनाएं सम्मिलित थी, एवं मौजूद अधिकारियों ने लोगो की समस्याओं को सुनते हुए लोगो को राशन कार्ड , जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, विधवा पेंशन, आवासहीन और भूमि सुधार, और रोजगार शुरू करने के लिए ऋण के बारे में भी जानकारी भी दी।
*इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी (विजेंद्र मेहता), उप कार्यक्रम अधिकारी(कस्टबानंद पांडे),मनोज लोहिया(ग्राम पंचायत विकास अधिकारी),बबलू कुमार(ग्राम पंचायत विकास अधिकारी),मोहम्मद रजा (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी),संदीप कुमार (कनिष्ठ अभियंता मनरेगा),भुवन पांडे(ग्राम रोजगार सेवक),महेश बसेड़ा(ग्राम रोजगार सेवक) एवं अर्पण संस्था के श्रीमती गंगा बसेड़ा,कविता बसेड़ा, ज्योति बसेड़ा आदि मौजूद रहे।*
Av news pithoragarh
0 Comments:
Post a Comment