बजरंग दल के जिला संयोजक सोनम पांडे जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे क्लीन पिथौरागढ़ ग्रीन पिथौरागढ़ अभियान के तहत आज बजरंग दल के 65 कार्यकर्ताओ ने 65 पेड़ लगाए!

रिपोटर : विजय जेठी (पिथौरागढ़)
बजरंग दल द्वारा पिछले एक माह से चलाए जा रहे ग्रीन पिथौरागढ़ क्लीन पिथौरागढ़ अभियान के तहत हर रविवार को सोनम पांडे जी के निर्देशन में वृक्षारोपण किया जा रहा है। और उसके बाद समय समय पर इन वृक्षों की निलाई गुड़ाई भी की जा रही है।
साथ ही साथ लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर लोगो की स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। और लोग प्रेरित होकर इस मुहीम में बजरंग दल का साथ भी दे रहे है बीते दिनों विधायक पिथौरागढ़ श्रीमती चंद्रा पंत जी ने   बजरंग दल के साथ वृक्षारोपण किया था।
इसी क्रम में आज CO पिथौरागढ़ श्रीमान राजन सिंह रौतेला और कॉमेडी किंग पवन पहाड़ी भी बजरंग दल की मुहीम में सामिल हुए। श्रीमान राजन सिंह रौतेला जी ने बजरंग दल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन बजरंग दल के साथ है और आने वाले समय में पुलिस प्रशासन बजरंग दल के साथ मिलकर एक पूरा जंगल तैयार करेगा, जिससे आक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी, और पूरा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
कॉमेडी किंग पवन पहाड़ी जी ने कहा कि वो बजरंग दल के कार्यों का सम्मान करते है। साथ ही उन्होंने बजरंग दल के साथ मिलकर एक वीडियो भी शूट किया। और आने वाले समय में इन वृक्षों के रखरखाव के लिए तत्पर रहने की बात कही।

इस कार्यक्रम ने बजरंग दल के सोनम पांडे,संजय असवाल,ब्रजेश जोशी, पवन नाथ,सुरेश बजरंगी,धीरू वर्मा,पूनम महर,बबीता पंगरिया,रेनू बेलाल,भूपेंद्र,कविता कठायत,महेश जोशी,मनोज सामंत,आयुष पंत, किरन,राजेश,राजेन्द्र प्रसाद,हरीश सिंह,चंद्रशेखर पांडे, सरन,सूरज जेठी राजेश मनौला,देवेश पंत ,गोपाल धामी,मनोज जोशी,सागर,आदित्य सौन,समेत बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment