घाट पिथौरागढ़ हाईवे में गुरना मंदिर के पास हुआ दर्दनाक हादसा कार चालक की मौके पर ही मौत

रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
आज दोपहर के करीब दिल्ली धारचूला हाईवे पर  गुरना मंदिर के पास वेगनार वाहन संख्या uk 05C 6609 लगभग 400 मीटर खाई में गिरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त। वाहन चालक संदीप नेगी S/o मोहन सिंह नेगी निवासी तिलढुकरी(पिथौरागढ़) की हुई मौके पर मौत।
 चस्मदीदो की सूचना पर पिथौरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची एवं क्षेत्रवासियों व पुलिस द्वारा  रेस्क्यू  कर शव को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। 

और पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment