समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम ) जनपद पौड़ी गढ़वाल जिला कार्यकारिणी के द्वारा *वृक्षारोपण पखवाड़ा * के अन्तर्गत गढ़वाल मंडल *संयोजक* श्री दिनेश बिष्ट के नेतृत्व में तहसील परिसर पौड़ी में औषधीय पौधों का रोपण किया गया ।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम ) जनपद पौड़ी गढ़वाल जिला कार्यकारिणी के द्वारा *वृक्षारोपण पखवाड़ा * के अन्तर्गत गढ़वाल मंडल *संयोजक* श्री दिनेश बिष्ट के नेतृत्व में तहसील परिसर पौड़ी में औषधीय पौधों का रोपण किया गया ।
   इस अवसर पर श्री दिनेश बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु  खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है जिससे कि प्राकृतिक संतुलन के साथ ही  धरती पर सभी प्राणियों का अस्तित्व बना रहे ।
       पौड़ी नगर संपर्क प्रमुख व कोरोना वारियर्स सुश्री मंजू बलियान ने इस अवसर पर कोरोना बीमारी के संक्रमण से बचने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को स्वनिर्मित मास्क वितरित किए ।
     *वृक्षारोपण * कार्यक्रम में  जिला कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा , जिला अनुसंधान प्रमुख श्री राकेश गौड़ , पूर्व राज्यमंत्री श्री मातवर सिंह नेगी , जिला युवा प्रमुख श्री जसवंत रावत , नगर अध्यक्ष पौड़ी श्री रोशन रावत , उपाध्यक्ष श्री अनुराग रावत ,  सचिव श्री कांटा प्रसाद , नगर महिला प्रमुख श्रीमती विजय लक्ष्मी , नगर प्रचार प्रमुख डॉ मनबर सिंह , कोट ब्लाक अध्यक्ष श्री उद्धव भट्ट , साहित्य एवं कला प्रमुख श्रीमती हेमलता भट्ट , सह महिला प्रमुख श्रीमती नीमा नेगी , एडवोकेट कुसुम नेगी व हेड कांस्टेबल पुलिस अधीक्षक कार्यालय श्री सोहन सिंह पंवार आदि ने प्रतिभाग किया ।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment