नई टिहरी में सरकारी काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
नई टिहरी में सरकारी काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां मनरेगा कार्यों की खराब स्थिति से नाराज डीएम मंगेश घिल्डियाल ने खंड विकास अधिकारी भिलंगना का वेतन रोकने के निर्देश दिए। काम में लापरवाही मिलने पर बीडीओ चंबा को फटकार भी लगाई। नई टिहरी के डीएम का कार्यभार संभालते ही आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जो कहा, वो कर भी रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बिना परमिशन के कार्यस्थल छोड़ने के मामले में जिला पंचायत अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment