श्री नगर मे गो रक्षा समिति कि बैठक आहूत की गई

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
श्री नगर मे गो रक्षा समिति कि बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता रश्मि रतूडी मन्त्री गो रक्षा समिति उत्तराखंड ने कि।रश्मि रतूडी ने कहा कि हमें हर संभव गायों की रक्षा करनी चाहिए ।गायो मे ही सभी देवताओं का निवास रहता है।यदि संध्या वन्दना पूजा अर्चना नहीं भी करते हैं,लेकिन गायों को खिलाते हैं,तो इसका महत्व पूजा पाठ से भी सर्वोपरि है। रश्मि रतूडी ने सरकार से गायों के संरक्षण  की मांग की।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment