अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
प्रेस विज्ञप्ति, हल्द्वानी,देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने नगर निगम से मांग कियी है कि वह हल्द्वानी नगरनिगम क्षेत्र मे घूम रहे आबारा पशुओं के लिए खोड़ की व्यवस्ता शीघ्र करे,प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने मेयर जोगेंद्र रौतेला से अनुरोध किया है कि नगरनिगम क्षेत्र मे आबारा जानवर गाय ,साँड़, बैल,सूवर, कुत्ते ,घोड़े सड़कों पर खुले घूमते है,इनके मूवमेंट से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है,वही दूसरी ओर खेती बाड़ी करने वाले भी इनसे परेशान है,कुंवर ने कहा कि लंबे समय से आम जनता व कास्तकार इनसे परेशान है,हल्द्वानी मैं कई बार इन आबारा पशुओं को बचाने के चक्कर मे लोग अपनी जान भी गंवा चुके है,कुंवर ने कहा कि अगर आवारा पशुओं पर नगर निगम अंकुश नही लगाएगी तो हम पहले आंदोलन करेंगे बाद मैं जनहित याचिका भी लगा सकते है,हल्द्वानी नगरपालिका मैं पहले आबारा पशुओं के लिए खोड़ की व्यवस्ता थी,अब काफी लंबे समय से नगर मैं आवारा पशुओं की बाढ़ आ गयी है,नगर के चौराहे गली मोहल्लों खेतों मैं देखे जा सकते है,
प्रेस विज्ञप्ति, हल्द्वानी,देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने नगर निगम से मांग कियी है कि वह हल्द्वानी नगरनिगम क्षेत्र मे घूम रहे आबारा पशुओं के लिए खोड़ की व्यवस्ता शीघ्र करे,प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने मेयर जोगेंद्र रौतेला से अनुरोध किया है कि नगरनिगम क्षेत्र मे आबारा जानवर गाय ,साँड़, बैल,सूवर, कुत्ते ,घोड़े सड़कों पर खुले घूमते है,इनके मूवमेंट से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है,वही दूसरी ओर खेती बाड़ी करने वाले भी इनसे परेशान है,कुंवर ने कहा कि लंबे समय से आम जनता व कास्तकार इनसे परेशान है,हल्द्वानी मैं कई बार इन आबारा पशुओं को बचाने के चक्कर मे लोग अपनी जान भी गंवा चुके है,कुंवर ने कहा कि अगर आवारा पशुओं पर नगर निगम अंकुश नही लगाएगी तो हम पहले आंदोलन करेंगे बाद मैं जनहित याचिका भी लगा सकते है,हल्द्वानी नगरपालिका मैं पहले आबारा पशुओं के लिए खोड़ की व्यवस्ता थी,अब काफी लंबे समय से नगर मैं आवारा पशुओं की बाढ़ आ गयी है,नगर के चौराहे गली मोहल्लों खेतों मैं देखे जा सकते है,
0 Comments:
Post a Comment