उरई औरैया हाईवे निर्माण होने से मदारीपुर हुआ विकास की ओर अग्रसर ।

चीफ ब्यूरो : सौरभ त्यागी (उत्तरप्रदेश)
मदारीपुर जालौन
  जी हां आपको बताते चलें  जबसे  जालौन औरैया  नेशनल हाईवे  बनकर तैयार हुआ है  तब से  रोड के किनारे स्थित  छोटे-छोटे कस्बे में विकास होना  जारी हो गया है  जैसे कि जालौन  औरैया रोड पर स्थित  हदरुख  मदारीपुर कुठौंद  सहित कई छोटे-छोटे गांव और कस्बे  जो रोड के किनारे स्थित है  उनमें कई दुकान है  और  कई शोरूम  खुल गए हैं  जिससे आम लोगों को अपने जरूरी सामान लेने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है  ऐसे ही कस्बा मदारीपुर में  एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खुली है  जिसमें  बाजार के  दामों से कम रेट पर  एलइडी बल्ब  ट्यूबलाइट बैटरी  जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  मिलते हैं जब हमारी टीम ने मदारीपुर में स्थित फौजी इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर, महेश चंद्र, राकेश, मुनीमजी से बात की तो उन्होंने बताया जब से मैंन रोड पर विकास कार्य पूरा हुआ है तब से छोटे छोटे बाजारों में रौनक आने लगी है और हम जैसे छोटे दुकानदार अब बाहर से माल लाकर सही दामों में यहीं पर बेचते हैं ।हमारे पास फौजी एल, ई,डी, वल्व  एलसीडी डीवीडी पंखा फ्लैशलाइट, हाइलोजन, उत्तम क्वालिटी की नई नई डिजाइन वाली फॉक्स बूफर, होम थिएटर  कूलर,, उपलब्ध है। जो कि हम जालौन औरैया के रेट में ग्राहकों को अपने कालपी रोड स्थित फौजी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर उपलब्ध कराते हैं जिससे ग्राहक को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है और उसे सही रेट में सही सामान यहीं मिल जाता है
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment