कई दिनों से घर से निकला युवक अभी तक नहीं लौटा घर घरवाले निहार रहे राह ।

चीफ ब्यूरो : सौरभ त्यागी (उत्तरप्रदेश)
मामला कुठौंद थाना अंतर्गत ग्राम एको का है जहां पर 26 जून से घर से निकला व्यक्ति अभी तक घर नहीं पहुंचा घर वाले हैं परेशान जी हां  जय सिंह पुत्र विजय बहादुर निवासी एको ने थाना कुठौंद में तहरीर देते हुए बताया है कि हमारे पिताजी विजय बहादुर पुत्र गोकुल प्रसाद 26 जून 2020 को लगभग रात्रि के 8:00 बजे अपने घर से खेतों की ओर निकले थे लेकिन जब वह बहुत देर तक घर नहीं आए तो हम लोगों ने उनको चारों और तलाश किया आसपास के सभी गांव में ढूंढा और रिश्तेदारों के यहां भी फोन करके पता लगाया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला हमने सोचा शायद किसी काम से कहीं चले गए होंगे तो सुबह तक आ जाएंगे लेकिन दिन बीतते गए और उनका कोई पता नहीं चला जिसकी शिकायत थाना कुठौंद  पुलिस को दी और पूरी कहानी बताई जिसको लेकर कुठौंद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही  है लेकिन समय ज्यादा बीत जाने के कारण परिवार को धैर्य नहीं हो रहा है कहीं हमारे पिताजी  किसी अप्रिय घटना के शिकार तो नहीं हो गए जिसको लेकर बहुत ही चिंता हो रही हैं ऐसे में अगर किसी को कोई भी जानकारी होती है तो अवगत करा दें।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment