शाशन व प्रशाशन की अनदेखी से नाराज़  देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज कुमाऊं के न्यायकारी देवता गोल्ज्यू के दरबार में लगाई अर्जी 

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार व प्रशाशन की अनदेखी से नाराज़ होकर आज कुमाऊं के न्यायकारी देवता गोल्ज्यू के दरबार हीरानगर में अर्जी लगायी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गोल्ज्यू के नाम एक ज्ञापन लिखकर प्रातः 11 बजे गोल्ज्यू के दरबार हीरानगर में पहुंचे।  गोल्ज्यू मंदिर के पुजारी द्वारा विधि विधान पूजा अर्चना कर ज्ञापन गोल्ज्यू को सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने न्यायकारी देवता कुमाऊं के इष्टदेव गोल्ज्यू से प्रार्थना की कि आपकी प्रजा कोरोना जैसी महामारी से भय भीत है, डरी और सहमी हुयी है , उस पर कृपा करें। कुंवर ने ज्ञापन के माध्यम से गोल्ज्यू से प्रार्थना की कि वह सरकार व प्रशाशन को सैकड़ों ज्ञापन व मांग पत्र दे चुके है।  ज्ञापनों में कार्यवाही तो दूर  जवाब भी नहीं मिल रहा है। अधिकारी जनता से मिलते नहीं है, फ़ोन उठाते नहीं है, जनता अपनी परेशानी किस से कहे। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है की भविष्य में हम मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अधिकारियों को कोई ज्ञापन नहीं सौपेंगे। क्योंकि इनमे कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ज्ञापन में न्यायकारी देवता गोल्ज्यू से चार मांगे रखी गयी है।

1 ) अति संवेदनहीन सरकार को सद्भुद्धि प्रदान करे।

2 )  उच्च अधिकारियों को जनता की परेशानी सुनने की मति दे मति दे।

3 )  इस महामारी से आम जन परेशां है, बच्चो के स्कूल से लेकर सारे कारोबार बंद है। इस महामारी से छुटकारा दिलाने की कृपा करें।

4 ) आप न्याय देवता है। चारों ओर लोग परेशान है  भयभीत है उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें।


न्यायकारी देवता गोल्ज्यू को ज्ञापन देने व प्रार्थना करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केशरवानी, कोऑर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल, कुमाऊं प्रभारी राजकुमार नेगी, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, आयुर्वेद एवं योग प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक आनंद चंद्र पांडे, युवा जिला अध्यक्ष अतुल गुप्ता शामिल थे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment