अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
टिहरी- एनएच के पुस्ता टूटने से मकान में दबे तीन लोग! एनएच की लापरवाही पड़ी भारी..
खबर टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर से है जहां हिंदोलाखाल में दर्दनाक हादसा हुआ है, ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एनएच द्वारा लगाया गया कच्चा पुस्ता दहने से तीन लोग मलबे में दब गये, मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है
नरेन्द्रनगर हादसा
नरेन्द्रनगर। टिहरी जनपद की नरेन्द्रनगर तहसील में दर्दनाक हादसा हुआ है, नरेन्द्रनगर के हिंदोलाखाल के पास ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का कच्चा पुस्ता दहने से एक मकान मलबे में दब गया, मकान में चार लोग मौजूद थे, जिसमें से एक ने हादसे के समय जैसे कैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया लेकिन तीन लोग मलवे में ही दब गये, जिसके बाद से मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है, लोगों में एनएच को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है, स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच के अधिकारियों द्वारा हिन्दोलाखाल के पास धर्म सिंह के मकान के ऊपर ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में लापरवाही से कच्चा पुस्ता लगाया गया था, जबकि मौके पर पक्के पुस्ते की जरूरत थी, जिसके कारण आज सुबह जब धर्म सिंह अपने बेटे, बेटी व एक रिस्तेदार की बेटी के साथ अपने घर में सो रहे थे तो एनएच का पुस्ता दह गया और पूरा दो कमरों को मकान उसकी चपेट में आ गया।
वही पल पल की जानकारी आपतक पहुचा रहे है…. मौके से विडियो रिर्पोट
NH अधिकारियों ने थाने में ली शरण
कुदरत के इस कहर से आई आपदा से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है, सूचना के बाद नरेन्द्र नगर की एसडीएम युक्ता मिश्र, सीओ प्रमोद शाह, थानाध्यक्ष व एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, टीम द्वारा रेस्क्यू का काम जारी है, खबर लिखे जाने तक तीनों लोग मलबे में दबे हुए है, वही एनएच के अधिकारी भी जब मौके पर पहुचे तो लोगों का आक्रोश का गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने एनएच को जाम करने की भी कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने मना बुझाकर आक्रोशित लोगों को शान्त किया, जिसके बाद घबराकर एनएच के अधिकारियो ने नरेन्द्रनगर थाने में शरण ली।
धर्म सिंह ने जैसे कैसे मलवे से निकल अपनी जान बचा ली लेकिन परिवार के 3 अन्य सदस्य मलवे में ही दबे हुए हैं, जिसको निकालने के लिए मौके पर सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चल रहा है, बताया जा रहा है कि मलवे में धर्म सिंह का बेटा अंकित 18 वर्ष, बेटी विनिता उम्र 25 वर्ष, व साडू भाई की लड़की निलम पुत्री कमल सिंह 23 वर्ष दबे हुए हैं जिनको निकालने की कोशिश की जा रही है।
टिहरी- एनएच के पुस्ता टूटने से मकान में दबे तीन लोग! एनएच की लापरवाही पड़ी भारी..
खबर टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर से है जहां हिंदोलाखाल में दर्दनाक हादसा हुआ है, ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एनएच द्वारा लगाया गया कच्चा पुस्ता दहने से तीन लोग मलबे में दब गये, मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है
नरेन्द्रनगर हादसा
नरेन्द्रनगर। टिहरी जनपद की नरेन्द्रनगर तहसील में दर्दनाक हादसा हुआ है, नरेन्द्रनगर के हिंदोलाखाल के पास ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का कच्चा पुस्ता दहने से एक मकान मलबे में दब गया, मकान में चार लोग मौजूद थे, जिसमें से एक ने हादसे के समय जैसे कैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया लेकिन तीन लोग मलवे में ही दब गये, जिसके बाद से मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है, लोगों में एनएच को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है, स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच के अधिकारियों द्वारा हिन्दोलाखाल के पास धर्म सिंह के मकान के ऊपर ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में लापरवाही से कच्चा पुस्ता लगाया गया था, जबकि मौके पर पक्के पुस्ते की जरूरत थी, जिसके कारण आज सुबह जब धर्म सिंह अपने बेटे, बेटी व एक रिस्तेदार की बेटी के साथ अपने घर में सो रहे थे तो एनएच का पुस्ता दह गया और पूरा दो कमरों को मकान उसकी चपेट में आ गया।
वही पल पल की जानकारी आपतक पहुचा रहे है…. मौके से विडियो रिर्पोट
NH अधिकारियों ने थाने में ली शरण
कुदरत के इस कहर से आई आपदा से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है, सूचना के बाद नरेन्द्र नगर की एसडीएम युक्ता मिश्र, सीओ प्रमोद शाह, थानाध्यक्ष व एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, टीम द्वारा रेस्क्यू का काम जारी है, खबर लिखे जाने तक तीनों लोग मलबे में दबे हुए है, वही एनएच के अधिकारी भी जब मौके पर पहुचे तो लोगों का आक्रोश का गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने एनएच को जाम करने की भी कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने मना बुझाकर आक्रोशित लोगों को शान्त किया, जिसके बाद घबराकर एनएच के अधिकारियो ने नरेन्द्रनगर थाने में शरण ली।
धर्म सिंह ने जैसे कैसे मलवे से निकल अपनी जान बचा ली लेकिन परिवार के 3 अन्य सदस्य मलवे में ही दबे हुए हैं, जिसको निकालने के लिए मौके पर सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चल रहा है, बताया जा रहा है कि मलवे में धर्म सिंह का बेटा अंकित 18 वर्ष, बेटी विनिता उम्र 25 वर्ष, व साडू भाई की लड़की निलम पुत्री कमल सिंह 23 वर्ष दबे हुए हैं जिनको निकालने की कोशिश की जा रही है।
0 Comments:
Post a Comment