काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने लोगो से अपील करते हुऐ कहाँ कोरोना महज एक बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है।

चीफ ब्यूरो : हर्ष सिंघल ( देहरादून )
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने लोगो से अपील करते हुऐ कहाँ कोरोना महज एक बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है।
ऐसे हम सबको कोरोना मरीजों से बेहतर व्यहार करने की जरूरत है न कि उनका मजाक बनाने की ।

साहू ने लोगो से अपील की कोरोना से पीड़ित लोगों का हौसला बढ़ाना चहिये न कि उनके वीडियो बना कर उनका मनोबल गिराने का काम करना चाहिये। हम सबको पड़ोसी होने का फर्ज निभाना चाहिये तकि कोरोना पीड़ितों का मनोबल मजबूत रहे।

साहू ने लोगों से अपील डॉक्टर नर्स पुलिस पर्यावरण विधुत कर्मियों समेत कोरोना की महामारी जंग में अहम योगदान देने दे रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का सदैव हम सबको सम्मान करना चाहिये।

 साहू ने प्रशासन से मांग की कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों जरूरी वस्तुओं के लिये काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा ऐसे में प्रशासन को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिये। तकि लोगो का जीवन प्रभावित न हो सके।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment