जिला मुख्यालय पौड़ी में विगत कई माह से मानसिक रूप परेशान से घूम रही

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊं)
जिला मुख्यालय पौड़ी में विगत कई माह से मानसिक रूप परेशान से घूम रही एक बुजुर्ग निराश्रित महिला जिसकी मानसिक स्थिति अब दिन व प्रतिदिन और भी अधिक बिगड़ती जा रही है जिससे वह राहगीरों को गालियां देने के साथ ही मारपीट भी करने लगी है । उक्त महिला का किसी शरणाल्य में प्रबंध करने हेतु सक्षम गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट के नेतृत्व में सक्षम कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर उन्हें तत्संबंधी ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी ने उक्त महिला का कहीं अविलंब व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ।

   ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव श्री उमेद चौहान , जिला कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र टम्टा , कोट ब्लाक अध्यक्ष श्री उद्धव भट्ट , प्रचार प्रमुख कोट ब्लाक श्री नरेन्द्र पंवार , नगर सचिव पौड़ी श्री कांता प्रसाद , नगर संपर्क प्रमुख सुश्री मंजू बलियान , एडवोकेट कुसुम नेगी , नगर प्रचार प्रमुख डॉ मनबर सिंह व नगर सह सचिव श्री प्रमोद रावत आदि सम्मिलित रहे ।
कांता प्रसाद - नगर सचिव , सक्षम पौड़ी ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment