चीफ ब्यूरो : हर्ष सिंघल (देहरादून)
आज दिनांक 27 जुलाई को शिवसेना देहरादून द्वारा शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार आदरणीय उद्धव साहेब ठाकरे जी का 60वा जन्मदिन अनोखे अंदाज से मनाया गया शिवसेना ने आज 200 परिवारों को 5 किलो आटा प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया, इस निर्णय से अनेकों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया, शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने इस अवसर पर बताया कि आज प्रत्येक शिवसैनिक अपने पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे जी के जन्मदिन को बड़े हर्ष से मना रहे हैं,शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने यह भी बताया कि आज उद्धव साहेब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ देश के पूरे लोकप्रिय नेता बन गए हैं, जिस तरह से उन्होंने इस विषम परिस्थितियों में पूरे महाराष्ट्र में कार्य किया है उनसे महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश की जनता खुश है एवं उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखती है इस अवसर पर शिव सेना प्रदेश महासचिव सत्येंद्र यादव, शिव सेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, मनोज सरीन, अमन आहूजा, हर्ष सिंघल, मनजीत भट्ट ,विकास मल्होत्रा, मनोज वोहरा ,वासु परविंदा, शिवम गोयल, रोहित बेदी, मयंक गोयल, अभिनव बेदी, नरेश गोयल एवं अनेक शिव सैनिक मौजूद रहे.
आज दिनांक 27 जुलाई को शिवसेना देहरादून द्वारा शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार आदरणीय उद्धव साहेब ठाकरे जी का 60वा जन्मदिन अनोखे अंदाज से मनाया गया शिवसेना ने आज 200 परिवारों को 5 किलो आटा प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया, इस निर्णय से अनेकों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया, शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने इस अवसर पर बताया कि आज प्रत्येक शिवसैनिक अपने पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे जी के जन्मदिन को बड़े हर्ष से मना रहे हैं,शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने यह भी बताया कि आज उद्धव साहेब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ देश के पूरे लोकप्रिय नेता बन गए हैं, जिस तरह से उन्होंने इस विषम परिस्थितियों में पूरे महाराष्ट्र में कार्य किया है उनसे महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश की जनता खुश है एवं उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखती है इस अवसर पर शिव सेना प्रदेश महासचिव सत्येंद्र यादव, शिव सेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, मनोज सरीन, अमन आहूजा, हर्ष सिंघल, मनजीत भट्ट ,विकास मल्होत्रा, मनोज वोहरा ,वासु परविंदा, शिवम गोयल, रोहित बेदी, मयंक गोयल, अभिनव बेदी, नरेश गोयल एवं अनेक शिव सैनिक मौजूद रहे.



Bahut he bhadiya news likhi hai harsh aap jald he success prapt karogae.
ReplyDeleteThanq soo much aapke pass abhivayakti news ki taraf sae news aati rahaegi.
ReplyDelete