ओमप्रकाश बने प्रदेश के नये मुख्य सचिव आदेश जारी

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
देहरादून। जैसा कि माना जा रहा था आखिरकार वैसा ही हुआ है। उत्तराखंड सरकार ने नए मुख्य सचिव के पद पर एसीएस ओमप्रकाश की तैनाती कर दी है। एसीएस राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि शासन द्वारा जनहित में आपको मुख्य सचिव के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है।बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव 31 जुलाई यानी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बीते रोज जब मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर उत्पल कुमार सिंह को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी थी दी थी तो यह तय हो गया था कि अब नए मुख्य सचिव की तलाश में सरकार जुट गई है। इधर आज सरकार की ओर से अपर सचिव अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि ओम प्रकाश को सीएम त्रिवेंद्र का करीबी माना जाता है। पिछले दिनों तमाम विवाद में फंसने के बावजूद सरकार ने उन्हीं को मुख्य सचिव के पद की बागडोर सौंपी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक विधायक के कोरोना काल में बद्रीनाथ दौरे को लेकर भी ओमप्रकाश विवादों में आ गए थे । बहरहाल अब सरकार ने तमाम कशमकश ब्रेक लगा दिया है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment