अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड
श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक महोदया, पिथौरागढ़ के आदेशानुसार वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्यवाही के क्रम में दिनाँक- 25/08/2020 को चौकी प्रभारी पनार, उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह एवं एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए चौकी पनार के पास से अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र श्री नाथू राम, निवासी – ग्राम व पोस्ट बसौली, थाना- दन्या जनपद अल्मोड़ा, उम्र – 29 वर्ष, को एक अदद् *गुलदार की खाल* के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में मु0अ0सं0- 42/2020 धारा – 2/9/39/49(B)/50/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधि0/कर्म0 गण:-
1. उ0नि0 प्रताप सिंह नेगी (प्रभारी एस0ओ0जी0),
2. उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी पनार),
3. कानि0 विनोद कुमार,
4. कानि0 संदीप चन्द (एस0ओ0जी0) ।
0 Comments:
Post a Comment