केदारनाथ तीर्थ पुरोहित महासभा का धरना प्रदर्शन आज 12वें दिन भी जारी रहा।

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


केदारनाथ तीर्थ पुरोहित महासभा का धरना प्रदर्शन आज 12वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धाम के तीर्थ पुरोहितों ने  देवस्थानम बोर्ड को भंग करने एवं मास्टर प्लान को वापस लेने की मांग कर केदारपुरी में  रैली निकाली। दूसरी ओर गंगोत्रीधाम में भी तीर्थ पुरोहितों का धरना 46वें दिन भी जारी रहा। 

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि सरकार ने बिना तीर्थ पुरोहितों सहमति के पहले देवस्थानम बोर्ड का गठन किया और उसके बाद अब मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ की तीर्थ पुरोहितों  की संपत्ति को अपने नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। दूसरी ओर पिछले 2 माह से अर्धनग्न अवस्था में धरना दे रहे तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से आहत होकर  केदारनाथ धाम में शंकराचार्य समाधि के समीप  समाधि लेंगे ।उन्होंने बताया कि  भू समाधि लेने से पहले वह  चार धामों के तीर्थ पुरोहितों  हक हकूक धारियों , संतों एवं अखाड़ा के आचार्यों  से सलाह मशविरा करेंगे तथा  शुभ मुहूर्त देखकर  भू समाधि लेंगे। इस अवसर पर श्री केदारनाथ जी में धरना देने में केदार सभा अध्यक्ष श्री विनोद शुक्ला आचार्य संतोष त्रिवेदी, दीप नारायण , दीपनारायण, रविकांत शर्मा,  सौरभ शुक्ला ,तेजप्रकाश  मौजूद थे।

दूसरी ओर गंगोत्री धाम  में  46 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरना पर दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल, अरूण सेमवाल, पुरुषोत्तम, राकेश सेमवाल धरना पर बैठे।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment