रिपोटर : गणेश तडसे (महाराष्ट्र)
ग्राम पंचायत बोरज एवं श्री राणा पूंजा नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 'एक पेड़ एक जिंदगी' कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरज प्राथमिक विद्यालय दिलों का खेत भीलों का खेत पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी प्रकाश बोलीवाल ने इस अवसर पर राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया तथा आदिवासी संस्कृति एवं कला को जीवित रखने के लिए हमें पुरानी परंपराओं का निर्वहन करना पड़ेगा नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मेश खटीक ने युवाओं को शिक्षा के बारे में कहा कि मेवाड़ में ज्यादातर युवा पढ़ाई नहीं करने के कारण उनको लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती है हमें उन्हें जागरूक कर शिक्षा को बढ़ावा देना है मंडल संरक्षक कैलाश भील ने आदिवासियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बोरज सरपंच डिंपल कवर ग्राम विकास अधिकारी रतन सिंह राव वार्ड पंच मनोहर लाल गुर्जर राणा पूंजा नवयुग मंडल अध्यक्ष प्रकाश भील उपाध्यक्ष शंकर लाल भील संगठन प्रभारी कैलाश भील हरिराम शिक्षा मंत्री राजमल शंभूलाल रमेश राधेश्याम पन्नालाल जी चुन्नीलाल दुलाराम जी मोहनलाल जी चंपा बाई हमेंर लाल पारस महेंद्र राधेश्याम रामचंद्र अर्जुन मुकेश आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment