रिपोटर : अनीता पंत (उत्तराखंड)
स्वतंत्रता दिवस की 74 वी वर्षगांठ के सुअवसर पर सांस्कृतिक संस्था शैलनेट द्वारा जश्न ए आजादी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया,कार्यक्रम में विभिन्न छेत्रों से युवाओं तथा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया,शैलनेट संस्था की ओर से अपर्णा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का उद्देश्य नाटकों के मंचन के माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करना तथा जन साधारण के मध्य जागरूकता का संचार करना है,वर्तमान दौर में लोक डाउन से अपनी विपरीत परिस्थितियों में नाटक आदि सार्वजनिक तौर पर मंचित रखना सफल नही है,इसलिए शैलनेट संस्था ने बच्चों और युवाओं के साथ सार्थक संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न शोशल साइड्स को माध्यम बनाया,इसी विचार के तहत जश्न ए आजादी कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चो ओर युवाओं की अभिव्यक्ति को समाज मे आगे लाने व बढ़ाने का कार्य किया गया,
कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए शैलनेट संस्था की अनिता पंत जे कहा कि हमारे पास बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुई,लेकिन समयाभाव के चलते सभी प्रविष्ठियों को को एक साथ प्रसारित कर पाना सम्भव नही था,इसलिए प्राप्त प्रविष्ठियों को अलग अलग शोशल साइट्स पर प्रसारित किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से हासिका व पार्थवी, पिथौरागढ़ से प्रकाग्या व चन्द्रमौलि,रानीखेत से ममता व दीपा,रामेश्वर से आए मनीषा व चंद्रा, रुद्रपुर से आस्था व चारवी, काशीपुर से फैजल व अमान, किच्छा से मोइन व निशा,खटीमा से अमीषा व नाजिम,टनकपुर से अनमोल एवम देहरादुन से 1 साल की बच्ची शिवन्या ने प्रतिभाग लिया,
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के समन्वयक सुनील पन्त ने सभी प्रतिभागियों व सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।।।

0 Comments:
Post a Comment