रिपोटर : विजय जेठी (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ - जिले का एकमात्र ओगला चौराहे से डीडीहाट जाने वाली रोड में रोजाना दुर्घटना हो रही है,
डीडीहाट रोड शुरू होते ही लगभग 20 मीटर की दूरी पर सड़क बुरी तरह से टूटी हुई है। एवं रोड में लगातार मलवा आ रहा है जिससे सड़क और भी सकरी हो गई है। व निकास नाली से सड़क की दूसरी तरफ कटाव होते जा रहा है। वस्तुत लगातार दुपहिया एवं चौपहिया वाहन दुघर्टनाओं की चपेट में आ रहे है।
ओगला के व्यापारी राजू अवस्थी जी का कहना है कि स्थानीय लोग कई बार लो.नी.वी एवं स्थानीय प्रशाशन से शिकायत कर चुके है।लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है, स्थानीय व्यापारियों ने दुर्घटाओ से तंग आकर प्रशाशन से जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।
0 Comments:
Post a Comment