रिपोटर : विजय जेठी (पिथौरागढ़)
विगत दिनों भारी वर्षा के चलते धारचूला विधानसभा के भिन्न क्षेत्रों में भारी आपदा आई है। जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है। जिसमे बासबगड़, थापा, मोरी, लूमती,जरजीब्ली समेत दर्जनों गांव सामिल है। इन क्षेत्रों में आपदा से लोगो के आवास ,फसल, एवं उपुक्त भूमि का नुक़सान हो चुका है।
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने इन क्षेत्रों का जायजा लिया। और कहा है कि स्थिति बहुत ही गंभीर है लोगो की फसलें एवं आवास आपदा की भेट चढ चुके है। एवं अपनी तरफ से हर संभव सहायता का ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अगर आपदा पीड़ितो के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो जनता को साथ लेकर उग्र से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment