चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊँ)
लालकुआं वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिए जाने के मुद्दे पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार लालकुआं वासियों को मालिकाना हक दिए जाने के मामले पर प्रतिबंध है और जल्द ही कोई खुशखबरी लालकुआं वासियों को इस मामले में मिलेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मालिकाना हक के संबंध में वह लगातार विधायक नवीन दुम्का के संपर्क में है और वहां से भी सकारात्मक संदेश मिल रहा है इसके अलावा वह खुद अपने एक शिष्टमंडल के साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से उनके आवास पर मिलने गए थे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले में गंभीर हैं और उन्होंने मालिकाना हक दिए जाने के संबंध में तीन सदस्य कैबिनेट मंत्रियों की कमेटी बनाई है जो जल्दी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते काफी काम अधर में लटक गए थे मगर अब धीरे-धीरे छूट मिलने के बाद प्रभावी कार्यवाही की जा रही है और भाजपा सरकार मालिकाना हक दिए जाने पर प्रतिबद्ध है और इसका लाभ जल्द ही लालकुआं वासियों को मिलेगा।
0 Comments:
Post a Comment