ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ(रजि 406) भारतीय मजदूर संघ देहरादून उत्तराखण्ड

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ के प्रयास सें आज ओएनजीसी मैनेजमेंट , क्विस कम्पनी द्वारा बचे हुये कर्मचारियों को अगस्त की तनख्वाह पर 35% लगाकर भुगतान करा गया जिससे सभी कर्मचारियों को वेतन में लगाकर लाभ मिलेगा 

ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ B.M.S अध्यक्ष श्री संदीप कुमार जी(बिटूट), महामंत्री धर्मपाल जी का समस्त कर्मचारियों ने धन्यवाद किया माननीय अध्यक्ष बी.एम.एस जी ने ओएनजीसी महाप्रबंधक श्री विपुल कुमार जैन जी,  क्विस कम्पनी का बहुत बहुत धन्यवाद  किया 35% फेयर वेज पोलीस का लाभ मिलने पर समस्त कर्मचारियों पर खुशी की लहर है 

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment