आने वाली न्यू मूवी रेड पंच नॉकडाउन के ऑडिशन हुए देहरादून.

 अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड


देहरादून:- रेड पंच लॉकडाउन के डायरेक्टर संजीव  त्रिगुणायत ने बताया की रेड पंच मूवी के ऑडिशंस देहरादून एवं  दो-तीन जगह चल रहे हैं, एवं उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून में मूवी के ऑडिशन 19 एवं 20 सितंबर को हुए  देहरादून के बच्चों बड़े बूढ़ों ने  पार्टिसिपेट किया एवं इनमें से कुछ कुछ लोग सेलेक्ट हो चुके हैं, रेड पंच  नॉकडाउन के डायरेक्टर संजीव त्रिगुणायत ने बताया की रेड पंच मूवी की शूटिंग नवंबर फर्स्ट वीक या सेकंड वीक में स्टार्ट हो जाएगी  एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा, एवं साथ ही में रेड पंच नॉक डाउन के प्रोड्यूसर ए.पी. सिंह  भी आए हुए थे, इस मूवी में कई एक्टर्स किरदार निभा रहे हैं , साथ ही में लाइन प्रोड्यूसर:-  सेम लॉयल उनके साथ देहरादून कोऑर्डिनेटर क्रियू  टीम मैं अतुल,हर्ष, रोहित, एकलव्य, गर्वित, आयुष, सुशील एवं अन्य क्रियू  टीम  मेंबर मौजूद रहे.



Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment