जयपुर : अंडरग्राउंड बिजली लाइन में आया करंट

 अभिव्यक्तिन्यूज़ : राजस्थान

पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

Install App

अंडरग्राउंड बिजली लाइन में आया करंट:जयपुर में सड़क पर चल रही महिला करंट की चपेट में आई, बचाने गया पति भी चिपका; अस्पताल में भर्ती

जयपुर2 घंटे पहले
घटनास्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी।
  • वहां मौजूद ई-रिक्शा चालक और अन्य लोगों ने किसी तरह महिला को खींचकर बचाया

गुरुवार को शहर के नाहरगढ़ इलाके में अंडरग्राउंड बिजली लाइन में करंट आ गया। करंट की चपेट में एक महिला और उसका पति आ गए। इस दौरान आसपास के लोगों की मदद से दोनों को बचाया गया। हादसे के बाद महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

दरअसल, सुबह शहर में हुई बारिश के चलते जय लाल मुंशी के रास्ता स्थित संतोषी माता के मंदिर के सामने पानी भरा था। वहां से गुजरने के दौरान एक महिला करंट की चपेट में आ गई। वह गश खाकर गिर पड़ी। इस दौरान साथ में मौजूद पति और बच्ची मदद के लिए चिल्लाने लगे। पति ने पास ही एक महिला से प्लास्टिक का कट्टा और बांस की मदद से महिला को बचाने की कोशिश की। इस दौरान वह भी करंट की चपेट मे आ गया। वहां मौजूद ई-रिक्शा चालक और अन्य लोगों ने किसी तरह महिला को बाहर खींचकर बचाया।घटना के बाद महिला की हालत ज्यादा खराब बोने पर उसे गणगौरी बाजार स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन से गुजर रही बिजली की लाइन की वजह से पानी में करंट आया। इसके बाद से बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और फॉल्ट ढूंढने का प्रयास किया।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment