ब्यूरो चीफ:-हर्ष सिंघल(देहरादून)
जैसे कि आप देख रहे हैं की चमन पुरी राशन की दुकान पर चारों तरफ लोग एवं लाइन में खड़े हैं लेकिन सोशल डिस्टेंस का प्रयोग बिल्कुल भी किया नहीं जहां रहा है एवं चमन पुरी राशन की दुकान पर कुछ कुछ लोगों ने मास्क का प्रयोग भी नहीं किया हुआ है, चमन पुरी सरकारी राशन की दुकान के आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर हर बारी का इस तरह से ही हाल होते हैं, एवं उन लोगों ने यह भी बताया कि चमन पुरी सरकारी राशन की दुकान वाला कुछ भी नहीं कहता है .
0 Comments:
Post a Comment