ब्लॉक रिपोर्टर संदीप सिंह (जालौन)
बिकास खंड जालोन के ग्राम पंचायत गढगुवा मैं गरीबों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही कई गरीब रहते हैं जिनके रहने की छत नहीं है जो भी झाड़ते बरसात में गिर गए सबसे ज्यादा समस्याएं उस बस्ती में जिसमें गरीब परिवार बसे हुए हैं जब हमारे रिपोर्टर ने जाकर देखा तो पता चला कि कई परिवार ऐसे जो खाना बनाने के लिए अपनी दीवाल के सहारे छोटी सी घास की छत पर रखे हुए हैं और उसी में खाना बना रहे हैं लेकिन जब बारिश होती है तो उनका भी नहीं जलता ऐसी स्थिति देखकर नहीं लगता है कि सरकार द्वारा दी गई सुविधा है गरीबों तक पहुंचती है ऐसा ही चलता रहा तो कुछ गरीब भुखमरी से मर जाएंगे तो कुछ गरीब आने वाली सर्दी से।
0 Comments:
Post a Comment