जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ लें कैसे चलेगा

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


दिनांक 7/09/2020 को पौड़ी जिला के उत्तराखंड क्रांति दल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत माननीय कैबिनेट वन मंत्री जी को मिलने की मांग करते हुए कोट ब्लॉक स्तिथि जी.बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य व रजिस्ट्रार द्वारा हो रही नियुक्ति व नियुक्तियों को हटाए जाने बाबत जानकारी देना चाहा,इस वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान हो रही अनितियों तथा कर्मचारियों के वेतन संबंधी मामले, संस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार के साथ साथ अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छा जताने तथा ज्ञापन सौंपने की मांग की, विश्वसनीय सूत्रों से मालूम हुआ कि माननीय मंत्री जी का भ्रमण तय समय में ही घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ था लेकिन उन्होंने इस दौरे बाबत इनकार किया  और उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधकारि एवम् सदस्यों को देहरादून आकर ज्ञापन सौंपने को कहा। पौड़ी जनपद के जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि एवम् प्रदेश सरकार में कांबिना मंत्री से क्षेत्रीय जनता की समस्याओं से इस तरह मुंह मोड़ने की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी,यह अत्यंत खेद का विषय है। 


Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment