पौड़ी: पूर्व विधायक गोदियाल और ब्लाक प्रमुख समेत 18 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

  ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून).

पौड़ी प्रशासन की बिना अनुमति के पाबौ ब्लाक के मूसागली मोटर पुल का शुभारंभ करने पर श्रीनगर के पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित 18 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही 100 अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पौड़ी पुलिस ने सभी के खिलाफ महामारी व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।पाबौ ब्लाक में सोमवार को कांग्रेसियों ने जनसंपर्क अभियान के दौरान नयार नदी पर मूसागली में बने एक मोटर पुल का शुभारंभ किया था। इस दौरान पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ब्लाक प्रमुख पाबौ डा. रजनी रावत के हाथों पुल का शुभारंभ करवाया था। साथ ही कई अन्य लोग भी शामिल हुए थे।


कोतवाल पौड़ी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि पूर्व विधायक श्रीनगर गणेश गोदियाल, ब्लाक प्रमुख पाबौ डा. रजनी रावत सहित 18 नामजद लोगों और 100 अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति के कार्यक्रम करने और कोरोना-19 के नियमों का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग से अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच खांडयूसैंण चौकी प्रभारी अनित कुमार को सौंपी गई है। वहीं कांग्रेसियों के पुल का शुभारंभ करने पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और उसके कार्यों को फर्जी बताया था। इसके बाद मामले में सियासत तेज हो गई थी।

मूसागली पुल शुभारंभ को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाना राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। क्या उन्होंने इसके लिए अनुमति ली। मामले में सबका जवाब न्यायालय में दिया जाएगा।
- गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक श्रीनगर।


Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment