नैनीताल : काकड़ीघाट के पास बोलेरो कोसी नदी में गिरी, दो लोगों की मौत, छह घायल.

 ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)


भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की रात तीन बजे काकड़ीघाट कोसी नदी में बोलेरो टैक्सी वाहन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस और 108 सेवा की मदद से घायलों का निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया।



हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ जा रही बोलेरो कार संख्या यूके 01टीए 7770 रात तीन बजे के करीब काकड़ीघाट के पास पहुंची ही थी कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक होने और ब्रेक फेल होने से बोलेरो कोसी नदी में जा गिरी।



हादसे ही खबर मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को नदी से निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment