ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
रुड़की के पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स मेहंदी डोरी की रस्म के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न होने पर पुलिस ने वीडियो के आधार पर नायब सज्जादा नशीन समेत दस लोगों को नामजद करते हुए 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही वीडियो के आधार पर अन्य लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की पहली और मुख्य रस्म मेंहदी डोरी दरगाह साबिर पाक के सज्जा दानशीन अदा करते हैं। रस्म में सज्जादा नशीन के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल होते हैं।
रविवार को मेंहदी डोरी की रस्म अदा की गई थी। इस दौरान जमा हुई भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अब हरकत में आई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर दस नामजद सहित 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि मेंहदी डोरी रस्म के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर नायब सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी, राशिद साबरी, यावर अली, मुराद अली, राजू फरीदी, रिहान, आसिफ, अजीम, मोनिस, शारिक सहित 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अन्य लोगों को भी वीडियो के आधार पर चिह्नित किया जा रहा हैं।
हमारे पास 60 लोगों को साथ ले जाने की अनुमति थी। भीड़ को नियंत्रित करना दरगाह प्रशासन का काम है। हम शुरू से ही जायरीनों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। साबिर पाक के सालाना उर्स में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा।

0 Comments:
Post a Comment