अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
हरिद्वार में चार साल की बेटी के साथ मारपीट करती एक मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मां बेटी का हाथ मोड़कर उसके साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की पूछताछ में महिला ने फैक्चर हाथ की मालिश करने की बात कही है। शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुई। इस वीडियो में एक महिला अपनी करीब चार साल की बेटी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि मां अपनी बेटी का हाथ पकड़कर मोड़ रही है।इससे बेटी के रोने पर वह उसे चुप रहने की बात कहते हुए उसे पीट रही है। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही बेरहमी मां पर कार्रवाई की मांग उठाई। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि मामला ज्वालापुर कोतवाली के सुभाषनगर क्षेत्र का है।पड़ताल करते हुए पुलिस महिला के घर तक पहुंच गई। महिला ने पूछताछ में बताया कि किसी ने वीडियो बनाकर गलत ढंग से पेश की है। बताया कि उनकी बेटी के हाथ में खेलते हुए फैक्चर हो गया था। उसका कईं अस्पतालों में इलाज भी किया जा चुका है, लेकिन फैक्चर ठीक नहीं हो पा रहा है। अब उसके हाथ की मालिश बताई गई है। जब वह बेटी के हाथ की मालिश करती है तो वह ठीक तरह से मालिश नहीं कराने देती।मालिश के दौरान बच्ची के रोने पर उसे डराने के लिए थोड़ा मारा जरूर था ताकि उसका हाथ जल्द ठीक हो सके। एसएसआई ने बताया कि पूरे मामले की जांच चौकी प्रभारी को सौंपी गई है। महिला फिर से बच्ची के साथ मारपीट ने करे इसके लिए उसपर नजर रखी जा रही है।

0 Comments:
Post a Comment