काशीपुर : आप नेता बाली के घर का गेट तोड़कर घुसी कार

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और उद्योगपति दीपक बाली के आवास का गेट तोड़कर घर में घुसी कार के चालक को गार्ड ने गोली मार दी। गोली चालक के सिर में लगी है और वह गंभीर है।


घायल की सूचना पर पहुंचे उसके मित्रों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। हालांकि कार और नेता के आवास पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले ली हैं। 
जनपद नैनीताल थाना रामनगर छोई निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ  हेरी 27 पुत्र परमजीत सिंह सोमवार शाम किसी काम से काशीपुर आया था। रात करीब आठ बजे वह रामनगर रोड पर एसआईएमटी के पास अपने एक परिचित से मिलकर घर लौट रहा था। रामनगर रोड पर पहुंचते ही उसकी क्रेटा कार संख्या (यूके 04-2495) अनियंत्रित होकर आप नेता दीपक बाली के आवास का गेट तोड़ते हुए अंदर घुसी और फिर तेजी से बाहर आ गई।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment