ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
देहरादून महानगर नगर निगम के वार्ड 37 वसंत विहार के युवा पार्षद अंकित अग्रवाल के नेतत्व में आज पंडितवाडी व्यापार मंडल के सदस्यों एवं लोकल लोगो के साथ शहर के मेयर सुनील उनियाल गामा जी से मुलाकात की व मार्केट एवम् स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं पें चर्चा कर मेयर से जल्द जल्द निवारण के लिए निवेदन किया।
पार्षद अंकित अग्रवाल ने मेयर साहब को सर्वप्रथम सफल एवम् गौरवशाली 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए तुलसी जी का पोधा भेंट कर शुभकामनाएं दी व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया व साथ ही विकास कार्य के कुछ सुझाव दिए।
ज्ञापन देते समय मौके पे व्यापार मंडल से अनिल जी, व्रज मोहन, धीरज बिष्ट, इंदर जी, गौरव दिवाकर, आकाश सिंह, रिंकू जी, चेतन जी, विष्णु गुप्ता जी एवम् हरीश गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री विनय गोयल जी भी मौजूद रहे.
निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
• बल्लूपुर चौक से पंडितवाणी पुलिस चौकी तक बिजली के पोल एवं LED लाइटों की व्यवस्था।
• पंडितवाणी मार्केट में दुकानों के आगे की कच्ची पट्टी को टाइल द्वारा पक्का करने की व्यवस्था।
• मार्केट में व्यापारियों व आम जनता के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था।
• बल्लूपुर चौक से पंडितवाणी के बीच सड़क के एक तरफ पार्किंग व एक तरफ वेंडिंग ज़ोन का निर्माण कार्य।
• GMS रोड पर वेंडिंग ज़ोन के तर्ज पर फूड कोर्ट की व्यवस्था।
0 Comments:
Post a Comment