अभिव्यक्ति न्यूज़ : दिल्ली
लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी ने किसानों के समर्थन मे भारत बंद का समर्थन किया लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बेणीराम उनियाल ने कहा की जिस प्रकार से किसानों पर खालिस्तानी शब्दों जैसे प्रयोग किये जा रहे है वहा निंदनीय है हम भारतीयों को समाज के एकता अख़ंडता के लिए ऐसे शब्दों का चयन नही करना चाहिए हमारे देश के किसान राष्ट्र की नीव है और अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी है किसानों के हितो मे केंद्र सरकार को सकारात्मक फैसले लेकर इस प्रदर्शन को खत्म करना चाहिए और सभी विपक्षी दलों के साथ कानून बना कर किसानों के हितों मे कार्य करना चाहिए ।
तभी राष्ट्र समृद्ध होगा लोकशक्ति समाज कल्याण व गरीब किसान और मजदूर वर्ग के हितो के साथ सरकार से आग्रह करेगी व इन सभी के लिए समर्थन मे तैयार रहेगी
0 Comments:
Post a Comment