ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल (देहरादून)
राजधानी देहरादून में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में विमान की आवाज सुनाई दी। विमान की आवाज बहुत तेज थी। जिस कारण सभी लोग अपने घरों की छत पर निकल आए। महज कुछ सेकेंड में दून के आसमान से होकर गुजरे विमान का शोर काफी देर तक गूंजता रहा। इसे लेकर लोग कई तरह की चर्चा करते रहे।
मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे अचानक आसमान से बहुत तेज आवाज आने लगी। इसे सुनकर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान आसमान में एक विमान तेजी से उड़ता हुआ दिखा।
कुछ ही सेकेंड में ये विमान आंखों से ओझल हो गया। विद्या विहार निवासी दीपक काला ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी विमान की इतनी तेज आवाज नहीं सुनी है। वहीं, लोगों में इस बात की चर्चा भी रही कि आसमान में उड़ रहा विमान राफेल भी हो सकता है।
बता दें कि आगामी 12 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित होने वाली है। इसलिए हो सकता है कि भारतीय वायुसेना के विमान ने उड़ान भरी हो। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
0 Comments:
Post a Comment