रिपोर्ट सौरभ त्यागी : हदरुख जालौन
भले ही प्रदेश सरकार कई योजनाएं चलाकर प्रदेश को स्वच्छ बनाने में लगी हुई है लेकिन कुछ लोग ^स्वच्छ भारत अभियान^ स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
मामला जनपद जालौन के ब्लॉक कुठौंद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हदरुख का है जहां पर गरीबों की बस्तियों में गंदगी का अंबार लगा है । जबकि यह बस्ती स्टेट हाईवे और बस स्टैंड के पास स्थित है लेकिन यहां कभी भी सफाईकर्मी ना तो साफ करने आता है और ना ही प्रशासन के नुमाइंदों कि उस ओर निगाहे होती है जो उन लोगों की फिक्र करें जो इस मुसीबत से बीमार हो रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों की बस्ती गरीब होने के कारण हमारी कोई भी नहीं सुनता इतने प्रधान बन चुके हैं किसी ने ना तो अभी तक नालियां बनवाई हैं और न ही वहा साफ-सफाई पर ध्यान दिया है। लेकिन जब भी चुनाव का समय आता है तो बड़े-बड़े नेता आते है और बातें करके चले जाते हैं और तो और बस्ती महज हाईवे के किनारे बसी हुई है लेकिन फिर भी आने जाने वाले आला अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ती इस दर्द भरी जिंदगी जी रहे ग्रामीणों के बच्चे आए दिन कीचड़ में गिरते हैं और बीमार होते हैं लेकिन किसी को कोई चिंता नहीं है यदि थोड़ा सा भी ध्यान दिया जाए और एक छोटी सी पुलिया बनाकर पानी निकास कर दिया जाए तो शायद हालात कुछ और ही देखेंगे । वहीं गुड्डू हफीज वफाती कमलेश सहित कई लोगों के घर बने हुए हैं जो नाली ना होने से बेकार होते जा रहे हैं और उनके मकान के चारों ओर पानी भरा हुआ है जिससे मकान के अंदर नमी आ रही है जिसका नुकसान होने कुछ समय बाद भुगतना पड़ेगा। वही हाईवे बन जाने से जो दिक्कतों का सामना झेलना पड़ा रहा है वह बहुत ही असहनीय है उस जगह दी यदि नाली निर्माण हो जाए और पानी का निकास हो तो लोगों को निकलने में भी सुविधाएं होने लगेंगी और चारों ओर साफ सफाई भी होने लगेंगी।
0 Comments:
Post a Comment