दो बाइकें आपस मे टकराई सवार हुए घायल।।

 ब्यूरो रिपोर्ट:- सौरभ त्यागी जालौन उत्तर प्रदेश


मामला जनपद जालौन के कुठौंद थाना अंतर्गत हदरुख चौकी क्षेत्र हदरुख बम्बा के पास का जहां पर दो बाइकें आपस में टकरा गई जिससे दोनों बाइक सवारों को चोटें आईं । प्राप्त जानकारी के अनुसार हदरुख निवासी अंकित त्रिपाठी पुत्र कल्लू त्रिपाठी अपनी बाइक पर सवार होकर जालौन की ओर जा रहा था तभी बम्बा के पास से निकल रही बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह अंकित की वाईक से टकरा गया जिससे दोनों बाइकें स्टेट हाय वे पर गिर गई । जिससे बाइक पर सवार चुटहिल हो गए तभी पास से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे हदरुख चौकी प्रभारी गोकुल सिंह व उनकी टीम ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल बाइक  सवारों को स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और घायलों के परिजनों को जानकारी दी।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment