फोर व्हीलर की टक्कर लगने से नीलगाय की मौत गाड़ी पलटने से बाल-बाल बची

 रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन

मामला स्टेट हाईवे कुठौंद थाना अंतर्गत बस्तेपुर बंबा के पास का है जहां पर सुबह में जालौन की ओर जा रही फोर व्हीलर कार जैसे ही आगे की ओर बढ़ी तभी अचानक खेतों से दौड़ते हुए नीलगाय रोड क्रॉस करने लगे जब तक वाहन चालक गाड़ी कंट्रोल करता तब तक उसकी टक्कर एक नीलगाय से हो गयी।  टक्कर लगते ही नीलगाय बीच सड़क पर ही गिर पड़ी और उसने दम तोड़ दिया .निकल रहे राहगीरों ने बताया कि फोर व्हीलर चालक ने पूरी गाड़ी को कंट्रोल करना चाहा लेकिन तब तक वह टकरा चुकी थी ।हालांकि यदि वाहन चालक सूझबूझ न दिखाते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था जबकि गाड़ी का इंजन, शीशा से लेकर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है हालांकि किसी को चोट नहीं आई है लेकिन इस तेज रफ्तार के कहर में आज एक बेजुबान पशु ने अपनी जिंदगी गवा दी है।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment