कुठौंद थाना अंतर्गत हदरुख चौकी पुलिस को बड़ी सफलता दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

 रिपोर्ट सौरभ त्यागी

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के अंतर्गत हदरुख चौकी पुलिस के उपनिरीक्षक गोकुल सिंह हमराह पुलिस बल को चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधी हाथ लगे जिनके पास से एक अदद पिकअप नंबर U P 92 T6313 व चार भेंसे एक भैंसा बरामद हुआ पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद उक्त लोगों ने बताया कि यह सभी भैंस चोरी की हुई हैं और हम लोग अपनी पिक अप से कटने के लिए बेचने ले जाते थे पकड़े गए अभियुक्त जाबिर पुत्र फैज बकस निवासी मोहल्ला चमन दुबे थाना जालौन जिला जालौन उम्र करीब 32 वर्ष शाहरुख पुत्र रज्जन निवासी मोहल्ला खटीकन जिला जालौन ने बताया कि अभियुक्त यासीन पुत्र तुफ़ैली निवासी मोहल्ला चिमनदुवे थाना जालौन रात में गांव में भेंसे चोरी करके लाते हैं और हम लोग पिकअप से लादकर उन्नाव में कटने के लिए बिक्री हेतु बेचते हैं पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध अ0स0 73/21 धारा 41/102 सी आर पी सी व 411भादवि 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और अग्रिम कार्रवाई जारी की गई सफलता प्राप्त करने वाली टीम उप निरीक्षक गोकुल सिंह चौकी हदरुख कांस्टेबल रंजीत सिंह कॉन्स्टेबल शिवम कॉन्स्टेबल प्रदीप चौहान को यह सफलता हाथ लगी।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment