ग्राम दिरावटी में मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह

कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम दिरावटी में दिन रविबार को मिशन शक्ति के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी आयोजित कार्यक्रम में सी डी पी ओ बन्दना वर्मा ने बोलते हुए कहा कि किशोरियों को आत्म स्वावलंवन आत्म रक्षा और किशोरी शिक्षा हेतु सरकार निरन्तर प्रयासरत है जिसमें जो किशोरियां पूर्व में बिद्यालय छोड़ चुकीं है ऐसी किशोरियों के अभिभावकों से पुनः किशोरियों को बिद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिसमें गत वर्ष 11 किशोरियों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए कस्तूरबा बिद्यालय में एडमीशन कराया गया था किंतु कोबिड 19 के कारण शिक्षा प्रारम्भ नहीं हो सकी थी जिन्हें पुनः बिद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन किया जा रहा है वहीं मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिरावटी में किया गया जिसमें डॉ रानी डॉ निशीत डॉ अमित कटियार ने किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें रोगों से बचाव की जानकारी दी इस अवसर पर विक्रय कपिल प्रिया आंसी सोनी मुख्य सेविका श्रीदेवी फार्मेशिष्ट अखलेश गुप्ता सहित किशोरियां भावना काजल रक्षा राधा आदि मौजूद रहीं।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment