श्रीमदभागवत कथा के विराम के बाद किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

 रिपोर्टर :-महेंद्र सिंह जालौन

ग्राम जमलापुर खेरा में‌‌‌ विशाल भंडारे का  आयोजन किया गया है जो कि आचार्य श्याम जी महाराज जी के द्वारा उनकी वाणी से कथा का आनंद सभी क्षेत्रवासी उनके वाणी को बहुत ही भाव से सभी भक्त सेसुना करते थे समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया गया कथा का आयोजन समाप्त हुआ आज दिनांक 20 तारीख दिन शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया  जिसमें हजारों श्रद्धालु एवं ग्राम वासियो एवं क्षेत्रवासी ने भंडारे का प्रसाद पाकर ‌‌ तृप्त हुए लोगों ने कहा ऐसा कार  क्षेत्र में ऐसे ही पुनीत कार होते रहते हैं जिससे हमारे बुंदेलखंड का जिला जालौन ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ की धरती को बहुत ही विशेष पावन भूमि मानी जाती है कई विशेष मंदिर जैसे कि मां जालौन वाली का मंदिर पंच नदी वाह कई ऐसे तीरथ धाम है जो बुंदेलखंड की विशेष भूमि मानी जाती है भंडारे में कार्यकर्ता निक्की उर्फ पंकज शर्मा ,शिवम शर्मा, बृज नारायण शर्मा ,रवि कांत शर्मा, शिवपुरदुवे, अंशुल दुबे ,श्यामू शर्मा, देवेश शर्मा, मुन्ना शर्मा एवं समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग तथा योगदान रहा।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment