जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह
कालपी : शुक्रवार को किसानों के समर्थन में कल भारत बंद के आह्वान पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस सुरेन्द्र सिंह सरसेला के नेतृत्व में पूरे बाजार में जन सम्पर्क कर किसान बिल को घातक बताकर उनके समर्थन में बाजार बंद करने के लिये व्यापारिओं से सहयोग की माँग की। कांग्रेस सोशल मिडिया प्रदेश सचिव आदित्य नगाइच भी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने सोशल मीडिआ पर लाइव आकर सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों व बेरोजगारी पर तीखी टिप्पणी कर भाजपा सरकार को हर तरह से नाकाम बताया। कालपी के मुख्य बाजार के टरननगंज चौराहे पर मौजूद किसान समर्थकों ने किसान एकता जिन्दाबाद, काले कानून वापस लो, भाजपा सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। इस मौके पर सपा नेता यूनुस खान मलखान सिंह यादव पुष्पेंद्र सिंह सुनील पटवा गुड्डू महेवा नम्मू खां सुमित पाण्डेय आदिल असलम विश्वजीत राम प्रताप सिंह सेंगर लल्ला महाराज सज्जन महाराज शिवभवन मौर्या ठाकुर नथ्थू सिंह नौशाद मंसूरी आरिफ शरद शुक्ला रंजीत यादव वीरेंद्र चौहान दलाल सिंह यादव आदि भारी संख्या में किसान समर्थक मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment