जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह
सर्किल कालपी के क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा आटा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह के द्वारा पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक निपटाने के लिये चरणबद्भ ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है।
उपनिरीक्षक दामोदर सिंह की पुलिस टीम ने गश्त कर रहे थे।इसी दौरान ग्राम भदरेखी मे दो व्यक्ति शराब पीकर मारपीट कर रहे थे तथा अटरिया में तीन व्यक्ति जमीनी विवाद को लेकर अशांति फैला रहे थे। जिन्हें उप निरीक्षक दामोदर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया।आरोपियो
सुलखान निवासी ग्राम अटरिया, कालीचरण निवासी ग्राम अटरिया उ. सिंह निवासी ग्राम अटरिया, .दिलराज निवासी ग्राम भदरेखी
ग्राम चमारी का शान्ति भंग मैं चालान कर दिया।इसी प्रकार उपनिरीक्षक मोहित कुमार यादव द्वारा अनाउंसमेंट करके ग्राम वासियों को शस्त्र जमा करने के लिए अवगत कराया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 107/ 16 की कुल 297 लोगों की चालानी तैयार करके निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। चलानी व्यक्ति को चुनाव के मद्देनजर रखते हुए 2 लाख मुचलके के साथ निरुद्ध किया गया तथा किसी तरह का उपद्रव ना करने की चेतावनी दी गई।
ग्राम बरदर, बम्हौरी आदि मे चुनाव से संबंधित मीटिंग की गई। जिसमे सभी संभ्रांत व्यक्तियों को चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी को व पूर्व प्रधान को बुलाकर के मीटिंग की गई। जिसमें किसी प्रकार का विवाद या कोई समस्याओं के संबंध में पूछा गया। शराब के संबंध में निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार से बाहर से कोई शराब न लॉकर पिलायेगा और न बेचने देगा। अगर कोई भी व्यक्ति इसमें लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments:
Post a Comment