जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह
कुठौंद(जालौन)-विकास खण्ड कुठौंद के ग्राम लाड़पुर के ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने एक कड़ी चुनौती दिने का मन बनालिया है मामला बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से जुड़ा है ग्रामीणों का आरोप है कि हमारा गांव दलित बस्ती का गाँव है हमारे साथ इस सरकार में अधिकारिभेदभाव कर रहे है जब से सड़क का निर्माण शुरू हुवा है तब से हमारी अधिकारियो से मांग रही है कि जैसे जैसे जितने गांव रोड किनारे पड़े है सभी पुलिया बनाई गई ताकि किसान एक्सप्रेस वे की नीचे हो कर अपने अपने खेतों में जा सके केवल हमारे गाँव के सामने पुलिया क्यो नही बनाई है हम लोग इसकी शिकायत बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक कर चुके थे एसडीएम जालौन के आश्वासन के बाद हमे ये बताया गया था कि आपके गाँव के सामने भी पुलिया बनाई जाएगी ताकि आप लोग अपने खेतों तक आसानी से जा सकेंगे हम लोगो ने उस दिन मुख्यमंत्री जी को समस्या बताने का प्रियांश किया था लेकिन अधिकारियों ने हमे नही मिलने दिया सारी महिलाये मयूश होकर लौट आई थी लेकिन आज जब रोड कियार कर दिया और पुलिया बनाने से ठेकेदार ने मना कर दिया है तो हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नही बचा है अब हम भूख हड़ताल करे गे जब तक हमारी समस्या का समाधान नही होता है इस मौके पर वीरेंद्र दोहरे,ज्ञान सिंह,नाथू राम,अमितदोहरे,शिवकुमार, राजेंद्र, लक्ष्मी नारायण, रमाकांत सिंह,विश्वनाथ सिंह,हुकुम सिंह,राजा बेटा,राजेन्द्र प्रसाद,आदि के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment