जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह
रविवार को नगर पालिका परिषद कालपी के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
प्रदेश मे भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू ने अपने सम्बोधन मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की चार वर्षो की उपलब्धियां बताई। इसी क्रम मे भाजपा नेताओं हरेंद्र विक्रम सिंह, नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय, मयंक त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता के हर वर्ग को काम हासिल हुआ है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री स्व जन योजना के लिये निर्धनों, फुटपाथ के कारोवारियों, रेहड़ी वालो आदि छोटे - छोटे व्यवसाइयों को कारोवार के लिये 10 -10 हज़ार रुपए बैंको के माध्यम से ऋण के रूप मे वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 799 लोगों का लक्ष्य है जिनमे 185 पात्र लोगों को ऋण वितरित करा दिये गये है। इस मौके पर भारत सिंह यादव, अरविन्द यादव, सुनील गुप्ता, टैक्स इंस्पेक्टर राम भुवन सिंह, अकाउंटेंट हरभूषण सिंह चौहान, शिशु पाल सिंह यादव, अशोक कुमार, रमेश यादव, इरफ़ान मंसूरी, वैभव विशनोई, राजेंद्र साहू आदि विभागीय कर्मचारी तथा सभासद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment