राजपुरा पड़ाव में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस जिला महामंत्री में साहू के नेतृव में दर्जनों स्थानीय महिलाओं ने संस्थान कार्यालय में खाली डिब्बो के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

राजपुरा पड़ाव में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस जिला महामंत्री में साहू के नेतृव में दर्जनों स्थानीय महिलाओं ने संस्थान कार्यालय में खाली डिब्बो के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

हुए इस दौरान पानी दो पानी दो जलसंस्थान होश में आवो के जमकर नारे लगे।

काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ राजपुरा में काफी समय से पेजल संकट बना हुआ छेत्र में दो दो टुयबेल होने के बावजूद मोहल्ले के लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

साहू ने करोड़ों रुपये की लागत से अमृत योजना के माध्यम से पेजल डाली गई लेकिन अभी चालू न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।


कृष्णा देबी व पंकज कश्यप ने कहाँ जल्द पेजल समस्या का समाधान नही होने उग्र आंदोलन किया जायेगा।


सुनीता देबी साहिल राज अरविन्द शर्मा रामदेईनिशा देबी नैना कश्यप सुनीता सिह ममता देबी पारुल तुरहा सरोज कुंदन लाल भूरा शीला देबी सरोज सिह आदि थे।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment