बेमौसम की बरसात ने किसानों की तोड़ी कमर

 अभिव्यक्तिन्यूज़ : राजस्थान

बेमौसम की बरसात ने किसानों की तोड़ी कमर सीकर कांवट घसीपुरा बेमौसम की बरसात से किसानों की फसल में भारी नुकसान संपूर्ण क्षेत्र के किसानों की गेहूं, सरसों,जो, धनिया,की फसल खराब होने के कारण के किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया क्षेत्र के महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष :घसीपुरा ने किसानों की मांग उठाई है कि सरकार बेमौसम की बरसात से जो किसानों की फसल खराब हुई है उसका उचित मुआवजा देकर किसानों  को आतम संभल बनाएं  कोरोना महामारी संकट आने के बाद किसानों की आर्थिक हालत बहुत खराब  है  किसानों ने जैसे तैसे फसल तैयार की थी बेमौसम की बरसात ने  किसानों की कमर तोड़ दी संपूर्ण क्षेत्र के किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग करते हैं क्षेत्र के किसानों की फसल पहले पाला पड़ने से नुकसान हो गया था  अब बेमौसम की  बरसात ने किसानों की फसल खराब कर दी इस वजह से किसानों  की हालत और खराब हो गई क्षेत्र के किसानों ने आधुनिक खेती को अपनाते हुए धनिया की खेती को बढ़ावा दिया था किंतु उसमें भी कई प्रकार के रोग लगने से किसानों की आर्थिक हालत और खराब हो गई क्षेत्र के संपूर्ण किसानों ने मांग की है कि सरकार   किसानों के लिए विशेष पैकेज देकर किसानों को राहत प्रदान  करें बनवारी लाल, रणवीर सिंह ,महेंद्र सिंह खोखर ,अशोक पप्पू , समस्त  किसान

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment