लम्बे इंतज़ार के बाद मुख्य बाजार के सडक निर्माण कार्य शुरू

 जिला ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह

अब स्थानीय नगर के मुख्य बाजार की गड्ढायुक्त सडक से चलने के लिये राहगीरों को मुक्ति मिल जायेंगी। लम्बे इंतज़ार के बाद जिलाधिकारी डॉ प्रियंका निरंजन के निर्देश पर रविवार से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था के द्वारा मरम्मतीकरण तथा गड्डा भराई का काम आधुनिक मशीनो से कराना शुरू कर दिया है।


मालूम हो कि बाजार की सडक फुल पावर चौराहा, डाकघर, नगर पालिका चौराहा, आलमपुर बाईपास तिराहे की 18सौ मीटर लम्बाई की सडक टूटी फूटी तथा गड्ढायुक्त होने से वाहन तो दूर पैदल निकलना कठिन हो गया था। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार तथा ई. ओ. सुशील कुमार दोहरे तर्क देते रहते है कि फोरलेन हाईवे के ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारी हलके भारी वाहनों को डाइवर्ट करके बाजार की सडक से निकलवाते रहे है फलस्वरूप सडक टूट गयी है इसलिए सडक निर्माण का दायित्व प्राधिकरण का है। इसी को मद्देनज़र रखकर डी. एम. के निर्देश पर प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था के द्वारा रविवार को मेटरेविल कार्य शुरू हो गया है। जनसम्पर्क अधिकारी डी. एन. त्रिपाठी ने बताया कि साइट इंचार्ज मनोज कुमार शर्मा तथा नदीम खान की मौजूदगी मे बाजार की सडक मे कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलग अलग चरण के दौरान तीन दिनों मे कार्य पूरा हो जायेंगा। सडक बन जाने से आम जनता को सहूलियत मिलने लगेगी।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment